नारायणपुर

रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां की कार्यशाला आयोजित

रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां की कार्यशाला आयोजित…

अब फर्जी रजिस्ट्री से लोगों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा – राजस्व मंत्री

जिले के प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने रजिस्ट्री संबंधी कार्यशाला में दी विस्तृत जानकारी…

नारायणपुर 15 मई 2025 // राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतिया के संबंध में जिला पंचायत के सभा कक्ष में खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा के मुख्य अतिथि में कार्यशाला आयोजित किया गया। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक कार्य का जम्मा उठाया है, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मनशानुरूप अब प्रदेश के लोगों को रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां का लाभ मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री के द्वारा रजिस्ट्री में संशोधन करते हुए लोक सेवा गारंटी मे जोड़ा गया है। भूमि स्वामी अपने अधिकार के सदुपयोग कर सकेंगे। खरीदी बिक्री हो, नामांतरण या त्रुटि सुधार कार्य भी प्रारंभ हो गया है। गांव और कस्बे में रहने वाले निवासियों के पास अपने घरों के कागजात भी आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि रजिस्ट्री के 10 नई क्रांतियां लाई गई है जो लोगों के लिए कारगर साबित होगा।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के द्वारा रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां की जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को अब फर्जी रजिस्ट्री से बचने का मौका मिलेगा साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से घर बैठे भी रजिस्ट्री कर सकेंगे, जिससे दिव्यांग जनों को बड़ी राहत मिलेगी तथा पैसे और समय का भी बचत होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मनशानुरूप प्रदेश और जिले के नागरिकों को रजिस्ट्री में नई क्रांति का लाभ मिलने लगेगा।

फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन

क्रेता-विक्रेता की पहचान सीधे आधार नंबर और बायोमैट्रिक के माध्यम से की जाएगी, जिससे फर्जी रजिस्ट्री की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड

खसरा नंबर दर्ज कर संपत्ति की पूर्व रजिस्ट्री की जानकारी देखी जा सकती है और रजिस्ट्री दस्तावेज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इससे क्रेताओं को विवादित या बंधक जमीन की जानकारी पहले ही प्राप्त हो जाएगी।

ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र

संपत्ति पर ऋण, बंधक या पूर्व विक्रय की स्थिति अब ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र के माध्यम से आसानी से ज्ञात की जा सकती है। कई शासकीय कार्यों एवं बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए यह प्रमाण पत्र अनिवार्य होता है।
स्टाम्प एवं रजिस्ट्री शुल्कों का कैशलेस भुगतान

अब स्टाम्प शुल्क और पंजीयन शुल्क का एक साथ न्च्प्, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से कैशलेस रूप में भुगतान किया जा सकता है। पहले दोनों का भुगतान अलग-अलग स्थान पर नकदी में किया जाता था।

व्हॉट्सएप सेवायें

रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुकिंग, दस्तावेज की स्थिति, पंजीयन पूर्ण होने की सूचना एवं रजिस्ट्री की प्रति व्हाट्सएप के माध्यम से स्वतः प्राप्त होगी। साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्री से संबंधित शिकायतें एवं फीडबैक भी दिया जा सकेगा।

डिजीलॉकर सेवायें

पंजीकृत दस्तावेज अब डिजीलॉकर में डिजिटल रूप में संरक्षित रहेंगे, जिन्हें आवश्यकता अनुसार कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वतः निर्माण
पक्षकार द्वारा जानकारी भरने के पश्चात रजिस्ट्री दस्तावेज स्वतः जनरेट होगा एवं उप पंजीयक को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

घर बैठे स्टाम्प सहित दस्तावेज़ निर्माण

डिजीडॉक सेवा के माध्यम से किरायानामा, शपथ पत्र, अनुबंध जैसे गैर-पंजीकृत दस्तावेज़ अब घर बैठे डिजिटल स्टाम्प के साथ ऑनलाइन तैयार किए जा सकते हैं।

घर बैठे रजिस्ट्री

दस्तावेज निर्माण, स्टाम्प भुगतान और रजिस्ट्री प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन होकर घर से ही पूर्ण की जा सकती है। अभी यह सेवा 10 प्रकार के दस्तावेजों जैसे- रेंट एग्रीमेंट, मोर्गेज डीड आदि में शुरू की गई है।

रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण

रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होते ही संबंधित क्रेता का नाम राजस्व रिकॉर्ड में स्वतः दर्ज हो जाएगा। इसके लिए अलग से नामांतरण आवेदन, शुल्क या लंबी प्रतीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे नागरिकों के समय, प्रयास और खर्च तीनों की बचत होगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, उपाध्यक्ष ओरछा मंगड़ूराम नूरेटी, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीम गौतम चंद पाटिल, अभयजीत मंडावी, उप पंजीयक सौरभ कश्यप, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं पार्षदगण, पत्रकारगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page