जनदर्शन में कलेक्टर ममगाईं ने सुनी ग्रामीणों की पीड़ा

जनदर्शन में कलेक्टर ममगाईं ने सुनी ग्रामीणों की पीड़ा…
समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश…

नारायणपुर, 5 मई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले के विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों, शिकायतों और सुझावों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए, जिन पर कलेक्टर ने गंभीरता पूर्वक चर्चा की और त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम के दौरान मढ़ोनार के ग्रामीणों ने ग्राम को हांदावाड़ा पंचायत में शामिल करने, एनमेटा वासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, बागडोंगरी के उपसरपंच ने पेयजल समस्या का समाधान करने, ग्राम किहकाड़ के निवासी ने घर के समीप बोर खनन की अनुमति, और शिवा सलाम ने वारिसान प्रमाण पत्र की मांग की।
वहीं, करलखा निवासी महेश्वरी ने पेंशन समस्या, कुकड़ाझोर की कौशिल्याबाई ने पक्की सड़क और आवास की मांग, एसपीओ कॉलोनी के निवासियों ने सड़क के लिए जमीन देने की बात कही। तुरठा ग्रामवासियों ने सीसी सड़क निर्माण, बंगलापारा सिंगोड़ीतराई के वार्डवासियों ने अवैध अतिक्रमण पर रोक, और डाली सील भिलाई ने नक्सल पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी।
कोकपाड़ के ग्रामीणों ने पुलिया, स्टॉप डेम और सड़क निर्माण की आवश्यकता जताई, जबकि पोचावाड़ा के सरपंच ने हर माह चावल भेजे जाने की मांग की। रेंगाबेड़ा ग्रामवासियों ने शौचालय, शाला भवन, आंगनबाड़ी और सड़क निर्माण की समस्याएं सामने रखीं। ताड़ोपाल सरपंच ने द्वितीय श्रेणी सड़क की स्वीकृति मांगी।
भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक एवं सह संयोजक ने सरगुजा संभाग के जशपुर जिले में रेल लाइन और भारतमाला रोड निर्माण के नाम पर जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हुए आवेदन सौंपा।
कलेक्टर ममगाईं ने सभी आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीणों को शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




