कस्तुरमेटा में आयोजित हुआ समाधान शिविर: ग्रामीणों को मिली राहत

कस्तुरमेटा में आयोजित हुआ समाधान शिविर: ग्रामीणों को मिली राहत…

नारायणपुर, 28 मई 2025 – कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार, विकासखंड नारायणपुर में आयोजित समाधान शिविर में कस्तुरमेटा, धुरबेड़ा, कोडोली, कुतुल, कलमानार, पदमकोट और नेड़नार के ग्रामीणजन शामिल होकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराए। इस शिविर में क्रेडा, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुधन विकास के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष का संबोधन
जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में किसी भी प्रकार की समस्या या मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अबुझमाड़ क्षेत्र के विकास के लिए सबसे पहले क्षेत्र को शिक्षित करना पड़ेगा, जिससे स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल सहित सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लिया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हम सभी को आगे आना होगा तभी अबुझमाड़ क्षेत्र का विकास होगा।
विभागीय योजनाओं का लाभ
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्न प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि चेक के माध्यम से वितरित की गई। पशुधन विकास विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को पशु आहार मिनी कीट, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी और श्रम विभाग द्वारा 08 हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण
कार्यक्रम में माड़िया समाज के अध्यक्ष रामजी ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतापसिंह मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नुरेटी, क्षेत्र के सभी सरपंचगण, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक तनुजा नाग, जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी, विकास विस्तार अधिकारी मेघलाल मण्डावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह समाधान शिविर ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है और शासन की योजनाओं का लाभ सीधे उन्हें मिल रहा है।




