कर्नाटक को 1-0 से हराकर मेघालय सेमीफाइनल में पहुंचा

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मेघालय की शानदार जीत…

रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड, 9 मई। स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेघालय ने कर्नाटक को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जीत का एकमात्र गोल मैच के चौथे ही मिनट में मेघालय के स्ट्राइकर रिकी खारकोंगोर ने किया, जो निर्णायक साबित हुआ।

मैच की शुरुआत से ही मेघालय ने तेज़ खेल का प्रदर्शन किया और बाईं ओर से आए एक क्रॉस पर खारकोंगोर ने विरोधी डिफेंडरों के बीच से गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। शुरुआती झटके के बाद कर्नाटक की टीम ने मुकाबले में वापसी की भरपूर कोशिश की और खासकर दूसरे हाफ में आक्रामक मूव बनाते हुए कई बार मेघालय की डिफेंस को चुनौती दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
गौरतलब है कि मेघालय ने ग्रुप ए में अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी और अब यह जीत उसे टूर्नामेंट के अंतिम चार में ले गई है।
मेघालय की अगली टक्कर अब ग्रुप सी और डी की विजेता टीमों के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले के विजेता से होगी। इन दोनों ग्रुप के मैच क्रमशः 11 और 12 मई को खेले जाएंगे।




