नारायणपुर

“एक देश, एक चुनाव” संगोष्ठी संपन्न, केदार कश्यप बोले – समृद्ध भारत के लिए आवश्यक

नारायणपुर में हुई संगोष्ठी, जनप्रतिनिधियों और जनता ने दिखाई रुचि…

नारायणपुर। जिले में “एक देश, एक चुनाव” विषय पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण तथा संसदीय कार्य मंत्री एवं नारायणपुर विधायक माननीय केदार कश्यप उपस्थित रहे। उनके साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप और पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाऊ कश्यप भी मंचासीन रहे।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केदार कश्यप ने कहा कि “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा देश की समृद्धि और स्थायित्व के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होने से विकास कार्यों में बाधा आती है, आचार संहिता लागू होने से कई योजनाएं प्रभावित होती हैं और प्रशासनिक तंत्र पर अनावश्यक दबाव बनता है।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में बड़े पैमाने पर सरकारी संसाधनों और धन का उपयोग होता है, जिसे जनहित के कार्यों में लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा बलों की बड़ी संख्या में तैनाती के कारण देश की सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होती है।

केदार कश्यप ने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल स्वागतयोग्य है, और उन्होंने सभी नागरिकों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों से इस राष्ट्रीय अभियान में सहयोग की अपील की। अंत में उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस विचार को समझेगी और भारतीय जनता पार्टी के “एक देश, एक चुनाव” अभियान को समर्थन देगी।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में एकजुट होकर देश के चुनावी प्रणाली को सरल और कारगर बनाने के संकल्प के साथ किया गया।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page