आईईडी विस्फोटक के साथ दो नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी को बड़ी सफलता…
5 किलो कूकर बम के साथ रायनार व इंडिया गेट के बीच लगाई जा रही थी घात…
नारायणपुर। जिले के थाना ओरछा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारायणपुर पुलिस, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी और डीआरजी बल की संयुक्त कार्रवाई में 5 किलोग्राम वजनी कुकर आईईडी के साथ दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मंगलू पोड़ियाम (28) और सुनील कोर्राम उर्फ सामू कोला (21) शामिल हैं, जो भटबेड़ा, थाना धनोरा के निवासी हैं और लंबे समय से नक्सल संगठन के सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे। ये दोनों रायनार और इंडिया गेट के मध्य पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी प्लांट करने की फिराक में थे।
सुरक्षा बलों की सर्चिंग पार्टी को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने फरवरी 2024 में ग्राम एडजुम जंगल में पुलिस पर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने और हथियार लूटने की नक्सली घटना में शामिल होने की बात कबूल की है। उनकी निशानदेही पर मौके से कूकर आईईडी बरामद कर बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय किया गया।
थाना ओरछा में दर्ज अपराध क्रमांक 05/2024 के तहत धारा 147, 148, 149, 307, 120(बी) भादवि व आर्म्स एक्ट सहित विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मामले को पंजीबद्ध कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों एसपी प्रभात कुमार (भापुसे), एएसपी सुशील कुमार नायक (रापुसे) व रोबिनसन गुड़िया (भापुसे) के नेतृत्व में चलाए जा रहे माड़ बचाव अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस सफल ऑपरेशन में नारायणपुर पुलिस, डीआरजी बल और आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की भूमिका सराहनीय रही।




