शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “ग्रीन केमेस्ट्री” पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नारायणपुर, 29 अप्रैल 2025 — शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग द्वारा केमिकल सोसाइटी के अंतर्गत “ग्रीन केमेस्ट्री” विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को रसायनों के विवेकपूर्ण उपयोग एवं उनके पर्यावरणीय प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने रसायनों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने हेतु विभाग को प्रोत्साहित एवं निर्देशित भी किया।
आईक्यूएसी समन्वयक राजेंद्र कुमार यादव ने बाजार में प्रयुक्त रसायनों की जानकारी देते हुए उनके सीमित एवं जिम्मेदार उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एम.एस–सी. रसायनशास्त्र द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 33 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में बागवानी, आसपास की सफाई एवं रसायनशास्त्र प्रयोगशाला की स्वच्छता गतिविधियों को भी अंजाम दिया गया, जो “ग्रीन केमेस्ट्री” की भावना के अनुरूप था।
अंत में अतिथि व्याख्याता अनिरुद्ध कुशवाहा एवं भाग्यवान ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना एवं रसायन शास्त्र के सतत विकास की भावना जागृत हुई।




