ढलान पर ट्रक हुआ अनियंत्रित, महिला की मौत, तीन घायल

कुतुल-बेडमाकोटी मार्ग पर हादसा, पुलिया निर्माण सामग्री लेकर जा रहे थे ट्रक…
नारायणपुर, 29 अप्रैल। जिले के कुतुल और बेडमाकोटी के बीच सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पुल-पुलिया निर्माण सामग्री लेकर जा रहे दो ट्रकों में से एक ट्रक ढलान पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ग्रामीणों सहित दोनों ट्रक चालकों को हल्की चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, ट्रक में ग्राम कस्तुरमेटा-2 के चार ग्रामीणों ने कुतुल से पदमकोट तक जाने के लिए लिफ्ट ली थी। दुर्घटना के वक्त ट्रक में बैठे श्रीमती जमुनी गोटा (उम्र 28 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं किये गोटा (30), लखन गोटा (02) और सोनू वड़े (28) को सामान्य चोटें आई हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
घायलों को तत्काल नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी के जवानों की सहायता से कुतुल कैंप लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद आईटीबीपी की एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया।
चालकों को भी मामूली चोटें
हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों को भी सामान्य चोटें आई हैं। हादसा उस समय हुआ जब पुलिया पाइपों से लदे ट्रक बेडमाकोटी की ओर ढलान पर बढ़ रहे थे और एक ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने मृतका के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।




