जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

नारायणपुर, 21 अप्रैल 2025: कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं, शिकायतें और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने हर आवेदन पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कई महत्वपूर्ण मुद्दे सामने आए। इनमें सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पट्टा विवाद, भवन निर्माण, ऋण सहायता और राशन वितरण जैसी जनकल्याणकारी मांगें शामिल थीं।
इस दौरान वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई के पार्षद ने सड़क निर्माण की ओर ध्यान देने का आग्रह किया, वहीं नरेंद्र कुमार उसेण्डी ने ऋण सुविधा देने की मांग की।
राकेश कुमार सोढ़ी ने वेतन भुगतान, तोयनार ग्रामवासियों ने प्राथमिक शाला में बालक आश्रम की स्वीकृति, और गोगाराम उसेण्डी ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी।
अनिता दुग्गा व यशवंत दुग्गा ने सर्विस बुक में नाम दर्ज कराने और रोजगार दिलाने की बात कही, वहीं महेश्वरी कोवाची (जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2) ने बालक-बालिकाओं के लिए नए आश्रम शाला भवन निर्माण की आवश्यकता जताई।
एनएच सड़क निर्माण, संविलियन नियम 2018 के तहत पदोन्नति से संबंधित शिकायतें, कृषि लोन, दूसरे जिलों से स्थानांतरित शिक्षकों की पदोन्नति निरस्तीकरण की मांग और राशन दुकान संचालन से जुड़ी अनेक समस्याएं भी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की गईं।
कलेक्टर ममगाईं ने सभी आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके।




