चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को 2-0 से हराया, ग्रुप ई में टॉप पर पहुंचा

चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को 2-0 से हराया, ग्रुप ई में टॉप पर पहुंचा
नारायणपुर। शनिवार सुबह 7:30 बजे खेले गए ग्रुप ‘ई’ के चौथे मुकाबले में चंडीगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 2-0 से हराया और ग्रुप टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। मुकाबला शुरू से ही रोमांचक रहा, लेकिन चंडीगढ़ की सधी हुई रणनीति और सटीक फिनिशिंग ने उन्हें जीत दिलाई।

चंडीगढ़ के कप्तान और 9 नंबर प्लेयर साहिल ने 38वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो पहले हाफ के अंत तक कायम रही। दूसरे हाफ में भी चंडीगढ़ ने अपने आक्रमण को जारी रखा और 65वें मिनट में 11 नंबर खिलाड़ी यांकोगम ने दूसरा गोल कर जीत को पक्का कर दिया।
वहीं, उत्तराखंड की टीम ने पहले हाफ में आक्रामक शुरुआत की और लगभग तीन से चार गोल के अवसर भी बनाए, लेकिन उन्हें भुनाने में नाकाम रही। इन चूकों का खामियाजा उन्हें हार के रूप में उठाना पड़ा।
इस जीत के साथ चंडीगढ़ ग्रुप ‘ई’ में टॉप पर पहुंच गया है। हालांकि, ग्रुप स्टेज का उनका आखिरी मुकाबला अब तेलंगाना के खिलाफ 14 अप्रैल को खेला जाएगा, जो ग्रुप की तस्वीर को पूरी तरह से स्पष्ट करेगा।
शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान साहिल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।




