ग्राम ओरछामेटा में नल-जल योजना की सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को पानी की समस्या

नारायणपुर | ग्राम पंचायत आदेर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ओरछामेटा में नल-जल योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनल को तेज हवा ने उड़ा दिया। इससे पानी सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई है और ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि नल-जल योजना से पहले लोगों को पानी की काफी दिक्कत होती थी, लेकिन योजना लागू होने के बाद थोड़ी राहत मिली थी। अब सोलर प्लेट के उड़ने से फिर से गांव में जल संकट गहराता जा रहा है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि नल-जल योजना के तहत जल्द से जल्द सोलर पैनल को दोबारा स्थापित किया जाए ताकि पानी की सप्लाई बहाल हो सके। साथ ही सिस्टम की मजबूती के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी दोबारा न हो।




