29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नेलवाड क्षेत्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नेलवाड क्षेत्र में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन…
नारायणपुर, 6 मार्च 2025 // 29वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (बीटीसीपीएफ) ने आज नेलवाड क्षेत्र के ग्रामवासियों के लिए एक विशेष सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के प्रयोजन के अनुसार आयोजित किया गया, जिसके तहत लगभग 400 ग्रामवासियों को विभिन्न लाभ प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के तहत पांच गांवों – गोहदा, चिंगनार, फूटनचॉदगांव, कस्तूरवाड़ और मैनपुर के ग्रामीणों को रोजगार और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान जैसे साइकिल (जेट्स, महिलाओं और बच्चों के लिए), दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाइकिल, खेलकूद सामग्री (बैट, बॉल, क्रिकेट स्टंप), बैडमिंटन रैकेट, मच्छरदानी और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड वितरित किए गए। इसके साथ ही, एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों की चिकित्सा जांच और दवाइयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न स्थानीय स्कूलों – नेलवाड माध्यमिक पाठशाला, नेलवाड प्राईमरी पाठशाला, और कन्या आश्रमशाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो कार्यक्रम की रंगीनता और उल्लास को बढ़ाने का काम किया।
29वीं वाहिनी के कमांडेंट दुष्यंत राज जायसवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आपके सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। यदि किसी भी ग्रामीण को कोई समस्या हो, तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम हमेशा आपके साथ हैं।” उन्होंने आगे बताया कि बीटीसीपीएफ द्वारा छात्रों और युवाओं के लिए भारतीय सेना में अग्निवीर, सीएपीएफ, बस्तर फाइटर और एसएससी (जीडी) जैसी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग भी दी जा रही है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित ग्रामीणों के लिए जलपान और भोजन का आयोजन किया गया, साथ ही सभी को उपहार भी दिए गए। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय में सुरक्षा और समृद्धि का संदेश फैलाया।




