नारायणपुर में विश्व व्यापी स्वर्वेद यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन

नारायणपुर में विश्व व्यापी स्वर्वेद यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन…
नारायणपुर, 30 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय विहंगम योग संस्थान द्वारा हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर रविवार, 30 मार्च को चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 और शक संवत 1946 के तहत विश्व व्यापी स्वर्वेद यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में विहंगम योग संत समाज द्वारा एक दिवसीय शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो “एक दिन, एक समय, एक बैनर” के तर्ज पर निकाली गई।

शोभायात्रा विहंगम योग सत्संग भवन नारायणपुर से शुरू होकर सब्जी मार्केट, चौक के पास, मुख्य मार्ग होते हुए चांदनी चौक से गायत्री मंदिर तक पहुंची। इसके बाद यात्रा जय स्तंभ चौक और अंबे पेट्रोल पंप होते हुए समापन हुआ। इस यात्रा में नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद के पार्षद श्री प्रवीण गोलछा, विशेष अतिथि श्रीमती नेहा कश्यप (पार्षद), श्रीमती कृति पोटाई (पार्षद) और श्री भूषण कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज नारायणपुर के उपेष्टा गण, मातृशक्ति, संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में गुरु भाई-बहन उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से करलखा, गुरिया, तेलसी, कोचवाही, बेनूर, मातला, कलेपाल, बंगलापारा, बखरूपारा, दण्डवन, एडका, कुकराझोर, और खड़ीबहार के लोग शामिल थे।
इस आयोजन से ना केवल स्थानीय लोगों को योग और वेदों के महत्व का अहसास हुआ, बल्कि यह कार्यक्रम सामूहिक एकता और शांति का प्रतीक भी बना।




