नारायणपुर में दिव्यांग जनों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन

नारायणपुर में दिव्यांग जनों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन
नारायणपुर, 11 मार्च: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में जैन समाज और जिला प्रशासन ने मिलकर एक दो दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर माहका के इनडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें राजस्थान के जयपुर जिले से महावीर दिव्यांग सेवा सहायता समिति ने सहयोग दिया। इस शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलको और जैन समाज की महिलाओं द्वारा रीबन काटकर किया गया। इस दौरान नवकार मंत्र और भगवान महावीर के जयकारों के साथ शिविर का कार्य प्रारंभ हुआ।

शिविर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील चेयर जैसे उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए। दिव्यांगों के चेहरों पर पहली बार इतनी खुशी देखी गई, क्योंकि अब वे कृत्रिम अंग के सहारे चलने-फिरने में सक्षम हो सकेंगे। पहले दिन ही 260 दिव्यांग जनों ने पंजीकरण कर शिविर से लाभ लिया। जिनके पैर या हाथ नहीं थे, उन्हें कृत्रिम अंग दिए गए, साथ ही 65 हितग्राहियों को ट्रायसिकल, 20 को व्हील चेयर, 20 को बैसाखी, 40 को इरिंग हेड और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने कहा कि जैन समाज द्वारा दिव्यांग जनों के लिए आयोजित किया गया यह शिविर सराहनीय है। अगर समाज और प्रशासन मिलकर इस तरह के कार्य करते हैं, तो दिव्यांग जन समाज में खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे। जयपुर की सेवा संस्थान को उनके पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया।
महावीर दिव्यांग सेवा सहायता समिति के सदस्य ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम लोगों का शारीरिक और सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास करना है, ताकि वे सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें और समाज में सक्रिय सदस्य बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वे बस्तर में भी अपनी शाखा खोलने का प्रयास करेंगे, ताकि यहां के दिव्यांग जनों को भी निःशुल्क सेवा का लाभ मिल सके।
समाज कल्याण विभाग की अधिकारी ने भी शिविर की सफलता की सराहना की और बताया कि यह पहली बार नारायणपुर जिले में इस तरह का शिविर आयोजित किया गया है। वे दिव्यांग जनों से अपील करती हैं कि वे शिविर के अंतिम दिन महाका इनडोर स्टेडियम पहुंचकर लाभ उठाएं।
शिविर में महावीर दिव्यांग सेवा समिति के सदस्य अनुज लोधी, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र सनी, मानसिंह, अनवर अहमद, मनोज सोलेत, दिनेश सैनी, दिनेश दिवाकर, नरेंद्र नायक, सागर दल, जितेंद्र सिंह तोमर, बम्बई और जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य रानीदान देशलहरा, भंवर लाल गोलछा, मंगलचंद जैन, पंकज जैन, पवन श्रीश्री माल, डिंपल देशलहरा, बंटी जैन, विकास गोलछा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह शिविर दिव्यांग जनों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है और उनके जीवन को नया दिशा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।




