अबूझमाड़ के ईरकभट्टी में जियो 4जी का नया मोबाइल टॉवर हुआ चालू

ईरकभट्टी में जियो 4जी का नया मोबाइल टॉवर हुआ चालू: अबुझमाड़ के ग्रामीणों को मिलेगा इंटरनेट और संचार की सुविधा…
नारायणपुर – जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित कैम्प ईरकभट्टी में, आज 18 मार्च 2025 को जियो 4जी का नया मोबाइल टॉवर चालू कर दिया गया। यह कदम अबुझमाड़ क्षेत्र में लगातार बढ़ती मोबाइल कनेक्टिविटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रयास में नारायणपुर पुलिस की महती भूमिका रही है, जिन्होंने इस कठिन क्षेत्र में टॉवर लगाने के लिए अथक प्रयास किए।

अबुझमाड़ के दुर्गम इलाके में लगातार विकास कार्यों के साथ अब मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट और संचार सुविधा का विस्तार भी किया गया है, जिससे यहां के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और अन्य आवश्यक सूचनाओं तक पहुंच मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने क्षेत्र में एक नया पुलिस कैम्प स्थापित किया है। यह कैम्प अबुझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शासन की “नेयदनेल्लानार” योजनाओं के विकास कार्यों को गाँव-गाँव तक पहुंचाने का काम करेगा। इसके परिणामस्वरूप, इलाके में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
ईरकभट्टी में नया मोबाइल टॉवर स्थापित होने से ईरकभट्टी, कच्चापाल, कानागांव, इकमेटा और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। इससे वे शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे और देश-विदेश की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने क्षेत्र के ग्रामीणों से कहा कि नारायणपुर पुलिस उनकी सेवा में है और वे किसी भी समस्या के लिए कैम्प में आकर पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार के अवसरों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह पहल ग्रामीणों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, क्योंकि अब वे डिजिटल दुनिया से जुड़कर न केवल अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे, बल्कि सरकारी सेवाओं का भी फायदा उठा सकेंगे।




