महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर BSF का महत्वपूर्ण कदम – सिलाई मशीन वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर BSF का महत्वपूर्ण कदम – सिलाई मशीन वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम…

नारायणपुर, 22 फरवरी 2025: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा एक विशेष सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 11वीं वाहिनी BSF, THQ दंडकवन में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्री आनंद प्रताप सिंह, IPS, IG BSF (SPL OPS) CG ने की।
इस कार्यक्रम में कांकेर और नारायणपुर जिलों की 31 ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। BSF की इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। सिलाई मशीनें उन महिलाओं को दी गईं, जिन्होंने दंडकवन में BSF द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
कार्यक्रम में BSF के श्री हरिंदरपाल सिंह सोही, DIG, SHQ BSF रायपुर, श्री शंकर प्रसाद साहु, कमांडेंट, 11वीं बटालियन BSF तथा कई वरिष्ठ अधिकारी और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने इस सामाजिक और जनकल्याणकारी पहल की सराहना की।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद का आयोजन भी किया गया, जिससे स्थानीय समुदाय के लोगों को एक साथ जोड़ने का अवसर मिला। BSF समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और कौशल विकास से जुड़ी योजनाएं चलाता है, ताकि स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
यह पहल BSF की “राष्ट्र निर्माण की दिशा में सुरक्षा और सेवा” की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, और BSF का यह संकल्प है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदायों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।




