नारायणपुर

जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जागरूकता का संदेश

जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जागरूकता का संदेश…

नारायणपुर, 22 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर और शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों से 25 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 22 प्रतिभागी क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री संजय कुमार पटेल ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” है। जिला संयोजक श्री भगवान दास चांडक ने इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की थी।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हुए नवाचारों से अवगत कराना और उन्हें समाज के कल्याण में उनका सार्थक प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था।

प्रतियोगिता में कु. सुनीता यूइके (बीएससी तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, कु. अंजली पोटाई (एमएससी वनस्पति शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान, और कु. रेवती यादव (एमएससी वनस्पति शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्रमशः ₹1000, ₹750 और ₹500 नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में विभिन्न विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े सवाल पूछे गए, जैसे “वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु कौन सा गैस प्रयोग होता है?” और “ध्वनि प्रदूषण का स्तर एक नगर के लिए क्या होना चाहिए?”

कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के श्री एस.के. राव ने सर सी.वी. रमन की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि यह दिवस हमारे महान वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को याद करने का दिन है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. लंकेश यशवंत भैसारे, श्री हंसराज भाषगौरी, श्री प्रफुल्ल गेडाम और श्री प्रशांत कुमार साहू ने किया।

इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यों. सुश्री चंद्रकला लहरें तथा महाविद्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page