अबूझमाड़ हॉफ मैराथन 2025 के सफल आयोजन हेतु सुझाव बैठक आयोजित

नारायणपुर, 03 फरवरी 2025// नारायणपुर जिले में आगामी 02 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली अबूझमाड़ हॉफ मैराथन की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण सुझाव बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों ने भी हिस्सा लिया, जहां मैराथन के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
अबूझमाड़ हॉफ मैराथन, जो 21 किलोमीटर की दौड़ होगी, का पंजीयन ऑनलाइन शुरू हो चुका है। इस वर्ष मैराथन में कुल 18 लाख रुपये की ईनाम राशि का वितरण किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए पंजीयन शुल्क 299 रुपये तय किया गया है, और इसमें टी-शर्ट के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस आयोजन में देश-विदेश के धावक हिस्सा लेंगे और स्थानीय बस्तरवासियों के लिए विशेष पुरस्कार राशि की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले धावकों को टी-शर्ट, मैडल, और जलपान की सुविधाएं दी जाएंगी, जबकि रुकने की सुविधा वैकल्पिक होगी।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन बस्तर की अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्यता को उजागर करने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अबूझमाड़ हॉफ मैराथन को देश के प्रमुख मैराथनों की सूची में शामिल करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
जिले के बाहर के धावकों से अपील की गई है कि वे इस अद्वितीय आयोजन का हिस्सा बनें और बस्तर के विकास एवं शांति के लिए दौड़ें।




