अबूझमाड़ साइकिल रेस में 101 बच्चों ने लिया भाग

नारायणपुर, 24 फरवरी 2025// अबूझमाड़ साइकिल टूर्नामेंट 23 फरवरी को नारायणपुर में आयोजित किया गया, जहां खेल परिसर से शुरू होकर नवोदय विद्यालय में समापन हुआ। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री मो. मोहसिन खान, रिजर्व इंस्पेक्टर, जिला नारायणपुर, तथा अन्य अतिथियों में नवोदय विद्यालय के प्रचार्य, विश्वदीप्ति स्कूल के प्रचार्य, अनुपम शुक्ला सर, हर्ष सर, रहमान सर, सलाम सर, जगजीवन सर, और ताइक्वांडो टीम के वालंटियर उपस्थित रहे।

इस साइकिल टूर्नामेंट का आयोजन पिछले वर्ष की तरह इस साल भी किया गया, ताकि बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया जा सके और वे खेलों के माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बना सकें।
इस टूर्नामेंट में एलकेजी से लेकर नववी कक्षा तक के कुल 101 बच्चों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मो. मोहसिन खान ने बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
खेल शिक्षक बलराम पूरी, जिन्होंने इस आयोजन का नेतृत्व किया, ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।




