नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद…

नारायणपुर (12 जनवरी 2025): सुरक्षा बलों ने 11 जनवरी 2025 को थाना सोनपुर क्षेत्र के ग्राम हिरगेनार और गुमचुर के बीच जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा छुपाई गई बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की। इस अभियान में नारायणपुर डीआरजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सुरक्षा बलों ने इस दौरान नक्सलियों के लिए इस्तेमाल होने वाली वर्दी, हथियार, बम, ग्रेनेड, बिजली वायर और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का जखीरा बरामद किया। इसमें बीजीएल सेल 01 नग, तीर बम 15 नग, देशी ग्रेनेड 01 नग, 03 बंडल बिजली वायर, कुकर, टिफिन, सोलर प्लेट और नक्सल साहित्य 08 नग शामिल हैं।
इस अभियान को सुरक्षा बलों ने एरिया डॉमिनेशन के तहत 11 जनवरी को मसपुर कैंप से रवाना होकर सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह कार्रवाई नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने और नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई थी।
नक्सलियों के खिलाफ यह सफलता सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी और रणनीति का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिल सकेगी।




