नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण घायल, एक अन्य क्षेत्र में मौत और दो घायल
नारायणपुर/ओरछा: अबूझमाड़ क्षेत्र के थाना ओरछा अंतर्गत आदेर से इतुल मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक की पहचान शुभम पोडियम (पिता: बामन पोडियम) के रूप में हुई है, जो इतुल गांव का निवासी है।
चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे इलाज के लिए ओरछा से नारायणपुर रेफर किया गया है। यदि स्थिति और गंभीर होती है, तो उसे उच्चतर स्वास्थ्य संस्थानों में भेजा जा सकता है।

विभागीय जानकारी के अनुसार इसके अलावा, ओरछा क्षेत्र के कुरुशनार में भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक और आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत और दो अन्य के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना की पुष्टि नारायणपुर पुलिस द्वारा की जा रही है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
इस नक्सली हमले के चलते स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया है और घायल व्यक्तियों को शीघ्र इलाज मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।




