नारायणपुर
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ रायपुर के निर्देशानुसार, जिला शाखा नारायणपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर नारायणपुर को विभिन्न मांगों से संबंधित 12 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष अशोक उसेंडी, सचिव अजय देवांगन, कन्हैया उइके, सत्तेर कांगे, लता रंगारी, मंदाकिनी जैन, अमरीका फाफरे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस ज्ञापन में कर्मचारी वर्ग की विभिन्न समस्याओं का समाधान शीघ्र किए जाने की मांग की गई है।



