अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान

अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान…
नारायणपुर, 08 जनवरी 2025: अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए पांच माओवादियों की पहचान हो गई है। मारे गए नक्सलियों में पी.पी.सी.एम. पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य देवसिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती, और गट्टाकाल मिलिशिया कमांडर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी शामिल हैं। इन माओवादियों पर कुल 21 लाख रुपये का इनाम था।

यह मुठभेड़ 04 जनवरी 2025 को ग्राम गट्टाकाल के जंगल में हुई, जब सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो महिला और तीन पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए। उनके पास से एके-47, एसएलआर, 8 एम.एम रायफल, 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नक्सल साहित्य बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, गौरव राय ने बताया कि इस संयुक्त अभियान में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, और कोंडागांव के डीआरजी और एसटीएफ शामिल थे। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों की गतिविधियों को खत्म करना था।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने इस ऑपरेशन की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए माओवादी संगठन से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं, अन्यथा उन्हें परिणामों का सामना करना पड़ेगा।




