नारायणपुर में जैन समाज ने अशोभनीय टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर : नारायणपुर जिले में पिछड़ा वर्ग के व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद कर समर्थन मांगने के दौरान एक व्यक्ति ने जैन समाज के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। इस पर जैन समाज के लोग नाराज हो गए और उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रैली निकाली। रैली के साथ समाज के लोग नारायणपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसमें 12 बजे तक दुकानों को बंद रखने का अनुरोध किया गया था। इस दौरान एक व्यक्ति अर्जुन देवांगन द्वारा जैन समाज पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है और इसे व्यापारी संघ भी विरोध करता है।
वहीं, जैन समाज के सदस्य जवरीलाल चौरड़िया ने कहा कि उक्त टिप्पणी से समाज के लोग आहत हैं और ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए रैली निकालकर थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।




