नारायणपुर
नक्सली मुठभेड़ में बरामद .303 राइफल 1991 के तुमारगुंडा एंबुश में लूटी गई थी
नक्सली मुठभेड़ में बरामद .303 राइफल 1991 के तुमारगुंडा एंबुश में लूटी गई थी
नारायणपुर: 12 दिसंबर 2024 को नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के कालाहाजा जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक .303 राइफल बरामद की गई। यह राइफल माओवादी तत्वों द्वारा 1991 में गढ़चिरौली के तुमारगुंडा गांव में हुए एक एंबुश हमले में लूटी गई थी। इस हमले में 10 जवान शहीद और 12 जवान घायल हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, इस राइफल का बट नंबर 22676 और बाडी नंबर 440 है, जो कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली थाना भामरागढ़ क्षेत्र से लूटी गई थी। उस वक्त हुए एंबुश में माओवादियों ने लैंडमाइन विस्फोट के बाद पुलिस के वाहन पर हमला किया था, जिसमें कुल 18 .303 राइफल लूटी गई थीं।
12 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में बरामद की गई यह राइफल उसी घटना से संबंधित है, जिससे पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।




