रामकृष्ण मिशन में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया

नारायणपुर, 27 नवंबर 2024: रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ में 26 नवम्बर को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरेंद्र नाग, माननीय न्यायाधीश, न्यायालय, जिला नारायणपुर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रप्रकाश कश्यप, वकील, जिला नारायणपुर थे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद ने अतिथियों का स्वागत कर की। मुख्य अतिथि श्री नाग ने बच्चों को भारतीय संविधान की महत्ता के बारे में जानकारी दी और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को संविधान के महत्व और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि श्री कश्यप ने भी संविधान के विधि नियमों से बच्चों को अवगत कराया।
समारोह में 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया, और उप प्राचार्य श्री घनश्याम दास भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।




