प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी

नारायणपुर 19 नवंबर 2024// शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदलपुर द्वारा स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति 2024 के तहत प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की समय सारणी 13 नवंबर को जारी कर दी गई है। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम ने जानकारी दी कि बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर और एमए राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य के विद्यार्थियों को, जिन्होंने अग्रणी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना है, सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से समय-सारणी और पाठ्यक्रम की जानकारी भेजी जा चुकी है।
घोषित समय सारणी के अनुसार, बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 27 नवंबर, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 26 नवंबर, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 25 नवंबर और एमए प्रथम सेमेस्टर के समस्त विषयों की परीक्षा 20 से 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संयोजक प्रो. बी. डी. चांडक ने बताया कि प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है, और उनके मूल्यांकन व असाइनमेंट के अंक मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़े जाएंगे। इसके अलावा, समय सारणी में उल्लिखित तिथि से एक दिन पूर्व विषयवार तैयारी हेतु संबंधित प्रभारी प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई है, ताकि परीक्षा का संचालन अनुशासन और गुणवत्ता के साथ हो सके।




