नारायणपुर
डीपीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

नारायणपुर, 06 नवम्बर 2024// 01 नवम्बर को जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव सिंह बघेल द्वारा रात्रि 09.00 बजे जिला अस्पताल नारायणपुर के NRC एवं 𝚂𝙽𝙲𝚄 वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त वार्डों में कुछ खामियाँ पाई गई जिसे अतिशीघ्र दूर करने हेतु वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया गया। डीपीएम द्वारा बताया गया कि छुटटी के दिनों में मरीजों को रात में उचित और पर्याप्त सेवा मिल रही है कि नहीं यह जानने का प्रयास किया गया। यह रात्रिकालीन औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। यह गतिविधि आगामी दिवस में Sub Health Centres से लेकर जिला अस्पताल हर जगह visit होगी। कलेक्टर ने जिले में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, रात में भी मरीजों को पूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।




