उत्तर अबूझमाड़ में मुठभेड़: 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद, मारे गए नक्सलियों की पहचान की गई

नारायणपुर/कांकेर, 18 नवम्बर 2024: उत्तर छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में 16 नवम्बर 2024 को माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में नक्सलियों से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।
सूचना के अनुसार, 15-16 नवम्बर की दरमियानी रात को नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र अबूझमाड़ में माओवादियों के होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान सुबह 8 बजे के बाद सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 5 नक्सली मारे गए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान की गई है:
1. वनोजा मिचा कारम (DVCM), ईनाम 8 लाख रुपये
2. सुरेश गावड़े (ACM), ईनाम 5 लाख रुपये
3. संतोष कुरचामी (PM), ईनाम 5 लाख रुपये
4. मनीष पद्दा (PM), ईनाम 5 लाख रुपये
5. पुनीता (PM), ईनाम 5 लाख रुपये
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को एक इंसास राइफल, एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, .315 राइफल, बीजीएल लॉन्चर और भारी मात्रा में नक्सली विस्फोटक सामान बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त, नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी को भी निष्क्रिय किया गया।
मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
यह कार्रवाई सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान का हिस्सा है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।




