🔳 UPDATE दक्षिण अबूझमाड़ मुठभेड़ 🟨 जिला नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमावर्ती 🔳 दिनांक:04/10/2024 🟨 UPDATE @ 1800 hrs
🔹 14 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए l
🔹 AK 47 , SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद।
🔹 नेंदूर – थुलथुली ग्राम के जंगलों में हो रही मुठभेड़
◾ दिनांक 03.10.2024 को जिला नारायणपुर/ दंतेवाड़ा* से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी थाना Orcha & Barsur क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे।
◾अभियान के दौरान दिनांक 04.10.2024 के लगभग 12:30-13:00 बजे नेंदूर – थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
◾ 14 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए (शव बरामद)।
◾ AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार बरामद।
◾ सर्च अभियान जारी है।
◾ विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।