हर्षोल्लास के साथ सेल खेल मेला 2024-25 का हुआ समापन

नारायणपुर, 27 अक्टूबर 2024:रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर और भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से आयोजित सेल खेल मेला 2024-25 का समापन श्रीमत स्वामी सर्वलोकानन्द के मुख्य आतिथ्य में हुआ। यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10 बजे संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज ने की।

इस भव्य समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री उत्पल दत्त (सीजीएम, सीएसआर एवं टीएसडी, भिलाई इस्पात संयंत्र) सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 2500 लोग शामिल हुए, जिनमें 1500 बच्चे खेल मेला के प्रतिभागी थे।
स्वामी सर्वलोकानन्द ने अपने संबोधन में कहा, “आत्मविश्वास के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।” उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे कभी भी अपने आत्मबल को कम न समझें।
खेल मेला में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खो खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और बैडमिंटन शामिल थे। बालकों में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ ने खो खो और फुटबॉल में जीत हासिल की। वहीं, माँ सारदा विद्यामंदिर ने बालिकाओं के खो खो में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, खेल अधिकारियों और पत्रकारों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के वरिष्ठ शिक्षक श्री घनश्याम दास साहू ने प्रस्तुत किया।
यह खेल मेला न केवल बच्चों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच था, बल्कि आत्मविश्वास और सामूहिकता का संदेश भी दिया।




