रामकृष्ण मिशन की दोनों टीमों ने जीती चैंपियनशिप

रामकृष्ण मिशन की दोनों टीमों ने जीती चैंपियनशिप…
नारायणपुर। अखिल भारतीय 16वीं नवभारत फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन 1 अक्टूबर को बिलासपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की आर के एम फुटबॉल अकादमी की सीनियर और जूनियर अंडर 17 टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ने फाइनल जीतकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

जूनियर टीम ने फाइनल में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ को 5-0 से पराजित किया, जबकि सीनियर टीम ने केरल पुलिस टीम को 2-1 से हराया। नवभारत फुटबॉल प्रतियोगिता समिति ने दोनों टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। जूनियर टीम के खिलाड़ी प्रणव कर्मा को ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ का सम्मान देते हुए साइकिल भेंट की गई, जबकि सीनियर टीम के खिलाड़ी अखिलेश उइके को मोटर साइकिल पुरस्कार में दी गई।
रामकृष्ण आश्रम के सचिव स्वामीजी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी, और जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।




