नारायणपुर
रामकृष्ण मिशन आश्रम में सेल खेल मेला 2024-25 का शुभारंभ

नारायणपुर, 24 अक्टूबर 2024: रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर और भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से सेल खेल मेला 2024-25 का शुभारंभ माननीय मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता ने की।

इस खेल मेले का आयोजन पिछले 18 वर्षों से रामकृष्ण मिशन आश्रम में किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में अरुण कुमार (सीजेएम, रावघाट माइंस), रूपसाय सलाम (जिला भाजपा अध्यक्ष), और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 3000 लोग उपस्थित रहे, जिसमें 1508 बच्चे और आश्रम में अध्ययनरत करीब 1100 बच्चे शामिल थे।
स्वागत भाषण में स्वामी व्याप्तानन्द जी ने यह घोषणा की कि रावघाट एरिया के स्कूलों के बच्चों को हर शनिवार को रामकृष्ण मिशन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्री वर्मा ने अपने भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नारायणपुर के बच्चों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है और ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़े पुरस्कार की घोषणा की है।
अध्यक्षीय भाषण में दासगुप्ता ने आश्रम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। उद्घाटन समारोह में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नरसिंह दुग्गा (रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ) ने प्रथम, रस्सू राम (शा आदर्श विद्यालय, गराजी) ने द्वितीय, और अभिषेक (एकलव्य विद्यालय, अंतागढ़) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को मेडल पहनाने के साथ हुआ।




