नारायणपुर
नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ की नई पहल: सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर, 25 अक्टूबर 2024: सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ की 135वीं वाहिनी ने ग्राम बासिंग में ‘सिविक एक्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के बीच सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था।
कार्यक्रम में 250 से अधिक ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे गैदी, बेलचा, हसिया, फावड़ा, ड्रम, सोलर प्लेट और ट्राय सायकल वितरित किए गए। इसके साथ ही, महिला मंडली को आटा चक्की और धान कुटाई मशीन दी गई। स्कूली बच्चों को सायकल, बैग, कापी, कम्पास बॉक्स, पेन और खेल सामग्री भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने किया। बीएसएफ 135वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर शिखवात और थाना प्रभारी जनक साहू सहित अन्य अधिकारियों ने भी इस पहल में भाग लिया।


इस कार्यक्रम के माध्यम से नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ ने सामुदायिक सहयोग को मजबूत करने और ग्रामीणों के बीच सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।




