नारायणपुर: नए साल के पहले टूर्नामेंट में जीत के साथ किया आगाज़

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 वन डे इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट सिलेक्शन टूर्नामेंट में नारायणपुर ने अपने पहले मैच में दन्तेवाड़ा को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।

इस मैच में भेवेश उर्वशा ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और “मैन ऑफ द मैच” बने। दन्तेवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन भेवेश की राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम महज 98 रन पर सिमट गई। भेवेश के साथ तन्मय वर्धा और राहुल जैन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में 98 रन के लक्ष्य को नारायणपुर ने 20 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। इस दौरान गौरव नाग ने 49 रन और सत्यम देवांगन ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया।
अब नारायणपुर का अगला मुकाबला कांकेर से होगा, जो इस टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम मानी जा रही है। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले होंगे।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक उषेंडी, सचिव कमलजीत आहूजा, और कोषाध्यक्ष सुनील सिंह राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों और कोच पुष्पेंद्र शर्मा को इस जीत पर बधाई दी है। पिछले कुछ वर्षों में नारायणपुर के कई खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया है, और इस जीत से उम्मीद जताई जा रही है कि टीम आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन जारी रखेगी।




