नारायणपुर के युवाओं ने अंडर-19 क्रिकेट में मचाया धमाल, कृष्णा कुमार और यस कुमार का चयन

नारायणपुर,17 अक्टूबर2024// छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 वन-डे इंटर डिस्ट्रिक सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट में नारायणपुर जिले की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 10 अक्टूबर को भिलाई के बी.एस.पी. सेक्टर 1 ग्राउंड पर सेमीफ़ाइनल मुकाबला सरगुजा के खिलाफ खेला गया, जिसमें नारायणपुर की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, इस मैच में दो खिलाड़ियों, कृष्णा कुमार और यस कुमार ने चयनकर्ताओं को अपने खेल से प्रभावित किया। दोनों का चयन प्लेटकंबाइंड टीम के लिए किया गया है और उन्हें 17 अक्टूबर से भिलाई में एलिट ग्रुप के मुकाबलों में भाग लेने के लिए रवाना होना है।
यस को उनकी पिछली उपलब्धियों और नेतृत्व क्षमता के आधार पर प्लेटकंबाइंड टीम का कप्तान बनाया गया है। अबूझमाड़ के नाम से जाने जाने वाले इस जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। फुटबॉल, मलखंब, ताइक्वांडो, खो-खो और अब क्रिकेट में भी इस तरह के प्रदर्शन से यह स्पष्ट होता है कि जिले में खेल प्रतिभाओं की भरपूर मात्रा है।
इस सफलता से नारायणपुर के पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है। सभी ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका मुंह मीठा कर उन्हें आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी हैं।




