नारायणपुर
नक्सल भय मुक्त जागरूकता अभियान का संचालन, ग्रामीणों में आशा की किरण

नारायणपुर, 15 अक्टूबर 2024// नारायणपुर पुलिस द्वारा माड़ क्षेत्र में “नक्सल भय मुक्त” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, विकास और सुशासन को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत पुलिस बलों ने क्षेत्र के ग्रामीणों को श्रीफल देकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और नक्सलियों के प्रति फैले भय को दूर करने का प्रयास किया।
आज, सुरक्षा बलों ने ग्राम तुरूषमेटा, रोहताड़, चिहरा, मढ़ोनार और कचोरा में ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता के बारे में जानकारी दी। अभियान के दौरान ग्रामीणों को नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराया गया, जिससे वे पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस दौरान, सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों को समझाया कि अब उन्हें नक्सलियों से डरने की जरूरत नहीं है। स्थानीय समुदाय के लोगों से अपील की गई कि जो लोग नक्सली संगठन से जुड़े हैं, वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें।
इस अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में नक्सल विरोधी “माड़ बचाव” अभियान भी जारी है, जो क्षेत्र में नक्सल विचारधारा के प्रभाव को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
ग्रामीणों में नक्सली भय से आजादी की आशा जग गई है, और वे अब अपने विचार खुलकर व्यक्त कर रहे हैं।




