“अबूझमाड़ के इरकभट्टी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ‘सिविक एक्शन’ कार्यक्रम का सफल आयोजन”

सामुदायिक पुलिसिंग की नई पहल: “सिविक एक्शन” कार्यक्रम
नारायणपुर, 21 अक्टूबर 2024: जिला नारायणपुर में सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में एक नई पहल के तहत नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ 135वीं वाहिनी द्वारा “सिविक एक्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम ईरकभट्ठी में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के लगभग 150 ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही, जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्रियों जैसे बर्तन, गैदी, बेलचा, मच्छरदानी, सायकल और कृषि के लिए कीटनाशक दवाई वितरित की गई। स्कूली बच्चों को जूते, बैग, कापी, पेन और खेल सामग्री भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार और अति. पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और बीएसएफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर पाल ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और चिकित्सकीय सलाह प्रदान की।
ईरकभट्ठी में नए कैम्प की स्थापना से स्थानीय समुदाय में उत्साह और सुरक्षा का माहौल देखने को मिला है। यह कार्यक्रम नक्सल मुक्त बस्तर की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। आगामी समय में मोबाईल टॉवर की स्थापना से क्षेत्र के लोग दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे, जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधा प्राप्त होगी।
इस कार्यक्रम में बीएसएफ 135वीं वाहिनी के उप निरीक्षक श्री ललित सुथार, कैम्प प्रभारी सउनि मन्नू सोरी, डॉक्टर शिशुपाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस पहल से ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है, जो क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देगा।




