नारायणपुर
बड़गांव में महिलाओं का सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन

नारायणपुर/बड़गांव, 21 सितंबर 2024– धूल के गुब्बारों से परेशान बड़गांव के ग्रामीणों ने माइंस के वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जर्जर सड़क के मुद्दे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब यह “आर या पार की लड़ाई” है।
ग्रामीणों का कहना है कि नारायणपुर से ओरछा मार्ग अत्यंत खराब स्थिति में है, जिससे उन्हें रोजाना अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की धूल से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।
महिलाओं ने ऐलान किया है कि यदि सड़क का निर्माण नहीं होता है, तो वे आमदई खदान को बंद कराने की मांग करेंगी। उन्होंने कल से नारायणपुर-ओरछा मार्ग पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।
निको कंपनी के प्रतिनिधियों ने आंदोलनकारी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए उनकी कोशिशें असफल रही हैं।
सात पंचायतों की जनता बड़गांव मडली के पास सुबह 8:00 बजे एकत्रित होगी, ताकि अपनी मांगों को और मजबूती से उठाया जा सके।
ग्रामीणों की एकजुटता इस बात का संकेत है कि जनता अब अपने हकों के लिए सजग और सक्रिय हो चुकी है।




